Aap Bina Kisi Investment के ऑनलाइन Business शुरू kar sakte hai, आज के Digital Duniya mai में काफी संभव है। यहाँ Top Ten Online Business hai jo aap bina kisi invest ke start kr sakte hai..
1. Blogging (ब्लॉगिंग)-
2. Freelancing (फ्रीलांसिंग)-
Many Types Platforms Like- Upwork, Fiverr, or Freelancer पर अपनी Services (Content Writing, graphic Designing, Website Designing & Development, ) प्रदान सकते हैं।।
3. Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग)-
इसमे आप को सोशल मीडिया अकाउंट अपने बिज़नेस के लिए बनाने बनने होंगे, और इसके साथ आपको अपने प्रोफाइल मे आपको Follower बढ़ाने होंगे।जब आपके पास एक अच्छी प्रोफाइल के साथ अपने कस्टमर को सर्विस के साथ आप मार्केटिंग कर करके आप अपनी इनकम को ग्रो करते है।इसके लिए आपको अपनी Social media पे Active रहना जरुरी होता है।
4. YouTube Chanel (यूट्यूब चैनल)-
इसमे आपको एक चैनल बनाना होगा जसमे आपको विडिओ ककंटेंट बना कर अपने चॅनेल पे अपलोड करना होगा। इसमे आपकी वीडियो पर आने वाले viewer से और subscribe आपको अच्छी income मिलती हैं. इसको आप अपने स्मार्ट फ़ोन या विडिओ कैमरा से अपना वीडियो कंटेंट शूट कर के अपलोड कर सकते है।
5. Drop Shipping (ड्राप शिपिंग)-
ड्रॉपशिपिंग एक ई-कॉमर्स बिज़नेस मॉडल है जिसमें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। इसमें आप कस्टमर से ऑर्डर लेते हैं और फिर उस ऑर्डर को डायरेक्ट सप्लायर को भेज देते हैं, जो प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर के एड्रेस पर भेज दिया जाता है। ड्रॉपशिपिंग ई-कॉमर्स बिज़नेस मे आपको कोई भी शुरू मे किसी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है। इसे आप कही से भी कर स्टार्ट कर सकते है.
6. Content Writing (कंटेंट राइटिंग)-
Content Writing आपको इसमे freelancer, Fiver & Upwork जैसे प्लेटफार्म पे आपको कंटेंट लिखने होंगे, जैसे -जैसे आपके कंटेंट पे ट्रैफिक आने लगेगा तो जो आपका प्लेटफार्म है जिसपे आप कंटेंट लिख रहे वो आपको इनकम देना सुरु कर देगा ।
7. Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)-
इसमे हमको एफिलिएट पार्टनर को कमिशन देकर प्रोडक्ट का मार्केटिंग करते है। जिससे पार्टनर अपने नेटवर्क का उपयोग करके प्रोडक्ट को सेल करने मे मदत करते है. जिसमे बहुत से प्लेटफार्म है जैसे Amazon, Flipkart, और भी सारे प्लेटफार्म है जिनसे आप सुरु कर सकते है।
8. Podcasting (पॉडकास्टिंग)-
पॉडकास्टिंग जिसमें ऑडियो कंटेंट को रिकॉर्ड करके ऑनलाइन व्यूअर के लिए किया जाता है। पॉडकास्टिंग मे हम अपने Ideas, Knowledge, thoughts, और स्टोरीज को वीडियो बना के शेयर करते है। पॉडकास्टिंग शुरू करने के लिए आपको विशेष technical knowledge की आवश्यकता नहीं होती है, but कुछ important stages और suggestions का Compliance करके आप एक Success podcast बना सकते हैं।
9. Sell Online Courses (ऑनलाइन कोर्सेज)-
इसमे आप अपनी इ बुक बना कर ऑनलाइन सेल्ल कर सकते है। और उसको ऑनलाइन प्लेटफार्म पे अपलोड कर के सेल करते है,आप अपना कंटेंट बना कर, वीडियो बना कर उसका सेल् कर सकते है। ।
10. Social Media Influencer (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)-
Social Media Influencer सोशल मिडिया का यूज़ कर के प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार करते है। इसमे Influencer की followers का यूज़ करके ब्रांड को प्रमोट करने मे किया जाता है।
आपको ऑनलाइन बिज़नेस सुरु करेने के लिए से केवल समय और प्रयास की आवश्यकता होती है, और यदि आप timely work करते हैं और क्वालिटी बनाए रखते हैं, तो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के एक सक्सेस ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज से शुरू करे और अपना कैरियर को आगे उचाईयों तक पहुचाओ, आज कल डिजिटल का सारा यूज़ है तो आप भी सुरु करो और अपनी इनकम को बढ़ाओ।
Good👍
ReplyDeleteNice
ReplyDeletenice work....fully satisficed word
ReplyDelete